January 15, 2026 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

भरगामा प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर सख्त निर्देशभीषण अग्निकांड में 41 घर स्वाहा, यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथमुंबई से बिहार तक श्रद्धा की अलौकिक यात्रा: गुरु मां अनमोल राम के दिव्य संकल्प से सजेगा माता महाकाली का दिव्य दरबारसुपौल अनोखी शादी, दो युवतियों ने आपस में शादी कर विडिओ किया वायरल, इलाके में हो रही चर्चाइंजीनियर बनने का सपना,पर बने बच्चों के मसीहा डॉक्टर आर.एन. रमनशिक्षा के क्षेत्र में नई अलख : यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन ने की शिक्षा क्रांति की शुरुआतकल डूबते और आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सम्पन्न हुआ छठ पर्वप्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज किसका वोट काटेगाकोसी के जल स्तर में उतार चढ़ाव से कटाव तेज, तटबंध के अंदर बढ़ी लोगों की परेशानीकिशनगंज पहुंचे प्रशांत किशोर,जमकर साधा निशाना

सुपौल अनोखी शादी, दो युवतियों ने आपस में शादी कर विडिओ किया वायरल, इलाके में हो रही चर्चा

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुपौल में अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल दो युवतियों ने आपस में शादी किया है, जिसका विडिओ सोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि यह मामला त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 का है, जहाँ एक मॉल में काम करने वाली दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया है. और शादी का विडिओ सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया है. जानकारी मिली है कि दोनों युवतियों की पहचान करीब दो वर्ष पूर्व सोसल मिडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लंबे समय तक एक-दूसरे के संपर्क में रहने और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। इसी फैसले के बाद मंगलवार की देर रात दोनों युवतियाँ चुपचाप त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित एक मंदिर पहुँचीं, जहाँ सादे तरीके से उन्होंने विवाह कर लिया. इस दौरान दोनों ने गैस चूल्हे को जलाकर उसके चारों ओर सात फेरे लिए। शादी के समय मंदिर परिसर में बहुत कम लोग मौजूद थे, जिस कारण यह घटना तत्काल किसी की नजर में नहीं आई। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियाँ पिछले दो महीनों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में ही एक किराए के कमरे में साथ रह रही थी और दोनों एक मॉल में काम करती हैं। आज जब वे शादी के बाद अपने कमरे पर लौटीं और यह बात आसपास के लोगों के सामने आई, तो पूरे मोहल्ले में हलचल मच गई। घटना की सच्चाई जानने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच दोनों नवविवाहित युवतियों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है । वायरल वीडियो के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है । नवविवाहित युवतियों की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक निवासी पूजा गुप्ता और शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है। पूजा गुप्ता ने इस विवाह में दूल्हे की भूमिका निभाई है ,जबकि काजल कुमारी दुल्हन बनी। दोनों का कहना है कि उन्हें लड़कों में कोई रुचि नहीं है, इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से एक-दूसरे से विवाह करने का निर्णय लिया। युवतियों ने स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई हैं दोनों को फिजिकल संबंध से भी कोई मतलब नहीं है इस अनोखी शादी को लेकर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है. फिलहाल दोनों युवतियों द्वारा आपस में किया गया शादी सोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बाइट – काजल कुमारी (दुल्हन)
बाइट – पूजा गुप्ता (दुल्हा)

Supaul Dastak News
0
0

Leave a Comment