
✍️शिक्षा के क्षेत्र में नई चेतना और सकारात्मक बदलाव की अलख जगाने के उद्देश्य से यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रविवार, 21 तारीख को लालगंज बगेवा में आवासीय पार्वती शिक्षण संस्थान से प्रेरणादायक अभियान की भव्य शुरुआत की गई। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों के सम्मान में फाउंडेशन पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरा।
👉कार्यक्रम का शुभारंभ लालगंज बगेवा टैंगराहा पंचायत की मुखिया प्रभा यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन में मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक संजय कुमार मेहता, प्रेमचंद कुमार, तथा लेखक सह पत्रकार प्रेम आनंद (प्रमोद कुमार) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
👉यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल करते हुए यह संकल्प लिया है कि पूरे बिहार के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में दो घंटे की मोटिवेशनल एवं प्रेरणादायक कक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी श्रृंखला की पहली कड़ी आवासीय पार्वती शिक्षण संस्थान से शुरू हुई, जिसने बच्चों और शिक्षकों के बीच नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
👉दो घंटे चले इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में छात्रों के भीतर जोश, जज़्बा और जुनून स्पष्ट रूप से देखने को मिला। प्रेरक कहानियों और शायरी ने बच्चों को भावविभोर कर दिया। छात्र तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरे उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। बच्चों के चेहरों पर झलकती खुशी इस आयोजन की सफलता का प्रमाण थी।
👉कार्यक्रम के समापन पर यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मुखिया प्रभा यादव, प्राचार्य हरिनारायण यादव डायरेक्टर लालू प्रसाद यादव, तथा दो मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
👉यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन का यह शिक्षा अभियान न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में शिक्षा के प्रति जागरूकता की नई लहर पैदा करेगा। फाउंडेशन का मानना है कि यह दो घंटे की प्रेरणादायक कक्षा छात्रों में आत्मिक और बौद्धिक विकास का संचार करेगी, जिससे युवा अपने जीवन में सही मुकाम हासिल कर सकें और एक योद्धा की तरह देश के अग्रणी नागरिक बन सकें।
#Viral #शिक्षा_क्रांति #यथासंभव_वेलफेयर_फाउंडेशन #मोटिवेशनल_क्लास #बिहार_की_नई_पहचान





Users Today : 133
This Month : 3423
This Year : 3423
Total Users : 55624
Views Today : 420
Total views : 149005
Who's Online : 3