
त्रिवेणी गंज थाना क्षेत्र पथरा गोरधैय पंचायत वार्ड नंबर 10 में बीते रविवार को एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक बच्चे को बाइक के ठोकर मार दिया था जिसका ईलाज के दौरान आज मौत हो गई जिसके विरोध परिजन और ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है मृतक बच्चे की पहचान भूरा वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय पप्पू यादव के 9 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप मे हुई है मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को सत्यम कुमार NH 327 के किनारे खड़े इस दरमियान त्रिवेणीगंज की और जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दिया जिससे सत्यम कुमार बुरी तरह ज़ख्मी हो गया जिसे आनन-फानन मे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया जहां ईलाज के दौरान आज बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया शव घर पहुचते ही परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर NH 327 ई को जाम कर प्रदर्शन किया जाम की सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी है घटना के दौरान ग्रामीणों ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया अब परिजन उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया मृतक बच्चे के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है मृतक बच्चे इकलौते पुत्र थे




Users Today : 151
This Month : 2601
This Year : 39444
Total Users : 41999
Views Today : 358
Total views : 112405
Who's Online : 4