
खबर सुपौल जिला के त्रिवेणी गंज थाना क्षेत्र महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 16 पकड़ी गांव की है रात करीब 2:30 अचानक मोहम्मद अलाउद्दीन के घर में आग लग गई जिसमें 3 घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया इस आगलगी में एक बकरी एक साइकिल नगद रुपये जेवर सहित लाखो की सम्पति जलकर खाक हो गया है आग की सूचना अग्निशमन की गाड़ी को दी गई सूचना पर पहुची अग्निशमन की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया
इधर पीड़ित परिजनों ने अपने ही पड़ोसी मोहम्मद पाना,मोहम्मद कय्युम,मोहम्मद मुन्ना मोहम्मद फ़ूलों सहित कई लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है पीड़ित परिजनों ने बताया जब आग लगने की लिखित आवेदन त्रिवेणीगंज थाना को देने गया तो आवेदन लेने से इंकार कर दिया काफी मशक्कत के बाद आवेदन लिया पीड़ित परिजनों ने बताया उनके पड़ोसी से कुछ आपसी विवाद था जिस कारण देर रात उनके पड़ोसी ने घर में आग लगा दिया लेकिन पुलिस आवेदन लेने से इंकार कर रहा था उल्टा हम लोगों को अंदर कर देने की बात करते है अब सवाल उठता है कि पीड़ित परिजनों का आवेदन थाने में क्यों नहीं लिया जा रहा था पुलिस परिजनों पर ही अपने घर में आग लगाने की बात कर आवेदन लेने से मना कर रहा था अब देखना लाजमी है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं।



Users Today : 152
This Month : 2602
This Year : 39445
Total Users : 42000
Views Today : 373
Total views : 112420
Who's Online : 4