November 14, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

कल डूबते और आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सम्पन्न हुआ छठ पर्वप्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज किसका वोट काटेगाकोसी के जल स्तर में उतार चढ़ाव से कटाव तेज, तटबंध के अंदर बढ़ी लोगों की परेशानीकिशनगंज पहुंचे प्रशांत किशोर,जमकर साधा निशानाबिहार बदलाव यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर पहुंचे मधुबनी,जन सभा को किया संबोधित,मधुबनी के जनता से कर दिए बड़े वादे।और बहुत कुछप्रशांत किशोर ने बक्सर में सीएम नीतीश पर किया सबसे बड़ा हम’लाआप नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह क्या है मामला जिस पर ED ने लिया एक्शनवोटर अधिकार यात्रा को लेकर लगाए गए बैनर पोस्टर हटाये जाने से भड़का महागठबंधन के नेता का आक्रोश, दिया आंदोलन की चेतावनी।जमीन के कागज में करें सुधार राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार शिविर का किया गया आयोजन।सुपौल पहुंचे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, लोगों की उमड़ी भीड़।

खुरहान खेल महोत्सव-2025,चार हजार से अधिक प्रतिभागी लेंगे भाग

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड में शुक्रवार को तीन दिवसीय खुरहान खेल महोत्सव-2025 का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन डीआईजी मनोज कुमार, जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, एसडीएम एसजेड हसन एवं मुखिया मंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीआईजी मनोज कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजनों का होना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा, “अब वह समय नहीं रहा जब खेल को केवल मनोरंजन माना जाता था। आज खेल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल करियर की संभावना है।” उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की और कहा कि “खेलों से बच्चे नशे की आदतों से भी दूर रहते हैं।”

डीआईजी ने यह भी चिंता जताई कि मधेपुरा के कुछ थाना क्षेत्रों में नशे की लत, विशेषकर स्मैक, फैल रही है। उन्होंने समाज से इसे रोकने में सहयोग की अपील की। “जो खिलाड़ी होता है, वह अपराधी नहीं हो सकता,” उन्होंने जोड़ा।

जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। राज्य के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल सके। उन्होंने कहा, “खेल बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करने की सीख देता है।”

खेल महोत्सव के प्रायोजक, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन में चार हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। महोत्सव के दौरान कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

समापन समारोह 25 मई को आयोजित होगा, जिसमें मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा, एवं पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा शामिल होंगे।

आयोजकों की ओर से प्रतिभागियों को खेल ड्रेस, स्कूल बैग, ट्रैक सूट, विजेताओं को मेडल और आकर्षक उपहार, एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Supaul Dastak News
741
0

Leave a Comment