
जिला मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय में गुरुवार को जिला पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की
डी एम सावन कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में एसपी शरथ आरएस के नेतृत्व में एसडीएम इंद्रवीर कुमार वीडियो सहित अधिकारी शामिल थे
करीब 4 घंटे तक चले इस छापेमारी अभियान के दौरान आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(डी पी ओ)शोभा सिन्हा के कार्यालय से भारी मात्रा में नगद राशि बरामद की गई इसके साथी कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार के पास से भी नगद राशि मिली है कार्रवाई के दौरान समाहरणालय परिसर में अपरा तफरी मच गई और विभिन्न कार्यायलयों के कर्मचारी बाहर निकाल कर स्थिति की जानकारी लेते दिखे, छापेमारी के बाद डीएम सावन कुमार ने प्रेस को बताया कि उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि गुरुवार को नव नियुक्ति महिला पर्यवेक्षक से नियुक्ति की एवज में प्रति पर्यवेक्षका 25000 की मांग की जा रही है
बताया गया कि यदि मांगी गई राशि नहीं दी गई तो उनकी बहाली रद्द कर दी जाएगी छापेमारी के दौरान डीपीओ के कार्यालय कक्ष और ऑपरेटर के पास से नकदी बरामद हुई उसे इस बात की पुष्टि होती है प्रारंभिक जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर सदर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में थाना ले जाया गया जहां कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई
डीएम ने बताया कि दोषी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी,तो यह पूरे समाहरणालय में चर्चा का विषय बन गया।





Users Today : 133
This Month : 2583
This Year : 39426
Total Users : 41981
Views Today : 282
Total views : 112329
Who's Online : 2