महाराष्ट्र से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के विधायक नितेश राणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं.
उनके इस वीडियो को एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने भी एक्स पर शेयर किया.
वारिस पठान ने आरोप लगाया कि नितेश राणे अपने पूरे भाषण में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैला रहे हैं. उन्होंने इसे भड़काऊ भाषण बताया.
बीजेपी ने क्या कहा?
इस मामले में बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि वो नितेश राणे के कहे शब्दों की निंदा करते हैं.
तुहिन सिन्हा ने कहा, “मैं उनके कहे शब्दों की निंदा करता हूं. ऐसे शब्दों का सार्वजनिक जीवन में कोई स्थान नहीं है. किसी भी राजनेता को ऐसे शब्द नहीं कहने चाहिए. जहां तक मुझे पता है उनके ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज हो चुकी हैं.”
नितेश राणे क्या बोले?
नितेश राणे ने अपने विवादित बयान को लेकर एएनआई से कहा, “वो (दूसरे समुदाय के लोग) बोल सकते हैं लेकिन हम इसी भाषा के साथ हिंदू समुदाय के समर्थन में उतरें, तो हमसे क्यों सवाल किया जाता है? पुलिस और संविधान को अपना काम करने दीजिए.”
उन्होंने कहा, “हिंदू समुदाय के लोगों को क्यों धमकाया जाता है? कल दिया गया बयान (जिस बयान पर विवाद हो रहा है) एक्शन का रिएक्शन था. कल मैंने अपना बयान एक हिंदू होने के नाते दिया. इस आधार पर दिया कि हिंदू समाज को डरने की ज़रूरत नहीं है.”






Users Today : 134
This Month : 2584
This Year : 39427
Total Users : 41982
Views Today : 285
Total views : 112332
Who's Online : 2